स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अपराधियों को पकड़ने निकली बलौदा बाजार पुलिस की गाड़ी को रतनपुर के पास हाइड्रा ने टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार, घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है। जिला बलाैदा बाजार, कसडोल वार्ड क्रमांक 4 निवासी मैन कुमार केंवट पिता बालाराम (40) गाड़ी चलाता है। वह अपने पिता बलराम के नाम दर्ज स्कॉर्पियो नंबर सीजी 22आर 1537 लेकर अपराधियों की खोजबीन के लिए थाना कसडोल से हेड कांस्टेबल जगदीश राठौड़, कांस्टेबल विवेकानंद के साथ मरवाही के लिए निकले थे। रात करीब 7 बजे रतनपुर से आगे ग्राम घासीपुर पहुंचे थे। इसी बीच सामने से आ रही हाइड्रा क्रमांक सीजी 10 बीएच 1622 ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल घायल हो गए। कांस्टेबल की हालत गंभीर होने के कारण उसे अपोलो में भर्ती कराया गया है।​