2018 में बीजेपी को मिली थी ऐतिहासिक जीत, क्या दोबारा वैसा ही प्रदर्शन दोहरा सकेगी बीजेपी

author-image
New Update
2018 में बीजेपी को मिली थी ऐतिहासिक जीत, क्या दोबारा वैसा ही प्रदर्शन दोहरा सकेगी बीजेपी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की बात करें तो वहां पिछले चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत की थी मगर क्या इस बार भी बीजेपी वैसा ही प्रदर्शन कर पाएगी? त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च को समाप्त हो जायेगा इससे पूर्व ही 2023 के चुनाव सम्पन्न हो जायेंगे, पर सवाल अब भी यही है कि त्रिपुरा की सत्ता पर काबिज बीजेपी क्या दोबारा वैसा ही प्रदर्शन दोहरा सकेगी। साल 2018 में त्रिपुरा की 60 सीटों में से 59 सीटों पर चुनाव कराए गए थे। चारीलाम सीट से सीपीएम प्रत्याशी निधन के कारण इस सीट पर चुनाव नहीं हो सका था। इस चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल करते हुए 35 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि सीपीएम सिर्फ 16 सीटों पर ही सिमट गई। भाजपा की सहयोगी पार्टी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) ने 8 सीटों पर जीत का परचम लहराया था।