आज नहीं चलेंगी 27 ट्रेनें

author-image
New Update
आज नहीं चलेंगी 27 ट्रेनें

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पंजाब में चल रहे गन्ने के समर्थन मूल्य को लेकर किसानों के आंदोलन से रेल परिवहन व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। पिछले चार दिनों में और आज भी इस रूट पर औसतन सैकड़ों ट्रेनें प्रभावित हुई हैं वही आज 27 से ज्यादा ट्रेन नहीं चलेंगी। सोमवार को 65 ट्रेनों के रद्द होने से यात्री परेशान रहे। अभी तक 368 ट्रेन प्रभावित हुई हैं और 215 निरस्त रहीं। पंजाब में किसान आंदोलन की वजह से ये असुविधा हो रही है। वहीं किसान फिलहाल पटरी से हटने के मूड में नहीं दिख रहे है।