भारत-नेपाल सीमा पर से चार बांग्लादेशी घुसपैठियों गिरफ्तार

author-image
New Update
भारत-नेपाल सीमा पर से चार बांग्लादेशी घुसपैठियों गिरफ्तार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सूत्रों के मुताबिक, सशस्त्र सीमा बल, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के पानीटंकी में भारत-नेपाल सीमा पर से चार बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। इन घुसपैठियों के साथ संबंध रखने वाले दो भारतीय नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है। एसएसबी की बटालियन 9 के जवानों ने नेपाल से लगती पानीटंकी सीमा के पास चार बांग्लादेशी घुसपैठियों को देखा और शक होने पर एसएसबी के जवानों ने उन्हें रोक लिया और उनकी पहचान का विवरण मांगा। पूछताछ के दौरान उन्होंने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की बात स्वीकार कर ली। उनके पास से बांग्लादेश की नागरिकता के पहचान पत्र और फर्जी भारतीय आधार कार्ड बरामद किए गए।