प्रबंधन के रवैए के खिलाफ श्रमिकों ने खदान के अंदर एवं पीट पर किया प्रदर्शन

author-image
Harmeet
New Update
प्रबंधन के रवैए के खिलाफ श्रमिकों ने खदान के अंदर एवं पीट पर किया प्रदर्शन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज, जामुड़िया : कुनुस्तोरिया एरिया के बांसरा सी पिट में श्रमिकों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों का आरोप है कि खदान रेगुलेशन एक्ट के तहत नियम के अनुसार उनको उचित समय पर खदान से काम के बाद उठने नहीं दिया जाता। इसी को लेकर शुक्रवार को श्रमिकों के द्वारा पीट पर भारी प्रदर्शन किया गया। इस बारे में माकपा नेता और जेसीसी सदस्य ने कहा कि यहां पर श्रमिकों द्वारा नियम से और अनुशासन के साथ काम किया जाता है, लेकिन प्रबंधन कोई नियम नहीं मानता यहां पर खदान श्रमिकों का खदान के नीचे जाने का समय तो है, लेकिन खदान से उठने का कोई समय नहीं है उन्होंने कहा कि आज नाइट शिफ्ट के श्रमिक जो कि कल रात में गए थे। उनके उठने का समय हो गया लेकिन उनको तय समय पर उठने नहीं दिया गया ,बार-बार यह कहा जा रहा था कि पहले कोयला बाहर निकलेगा फिर उनको उठने दिया जाएगा इसे लेकर श्रमिकों में असंतोष पसर गया उन्होंने कहा कि बांसड़ा कोलियरी प्रबंधन किसी भी नियम को नहीं मानता यहां पर श्रमिक अपने खून पसीने से उत्पादन कर रहे हैं, लेकिन उनको कोई सुविधा नहीं मिलती उन्होंने बताया कि यहां पर पीने का पानी तक नहीं है। आराम करने की भी जगह नहीं है, उनका आरोप है कि प्रबंधन की इन्हीं लापरवाहीयों की वजह से अभी हाल ही में एक खदान श्रमिक की मौत हो गई थी। माकपा नेता ने आरोप लगाया कि इस तरह से प्रबंधन कोलियरी के संचालन में गड़बड़ी पैदा करके बांसड़ा कोलियरी को बंद करने की फिराक में है यहां तक की खदान के अंदर श्रमिकों के मौजूदगी में जिस नाइट शिफ्ट ऑफिसर को कोलियरी में रहना चाहिए था वह भी नदारद है ऐसे में समझा जा सकता है कि श्रमिकों की सुरक्षा के साथ किस तरह का खिलवाड़ किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस बारे में कोलियरी प्रबंधन से बात की गई है और बहुत जल्द जेसीसी सदस्यों के साथ एक बैठक होगी वही बांसड़ा कोलियरी के केकेएससी सचिव अंगीरानंद हरिजन ने कहा कि आज सुबह नाइट शिफ्ट में गए श्रमिकों के खदान से निकलने के समय को लेकर कुछ विवाद खड़ा हो गया था तय समय के बाद भी जब उनको खदान से नहीं निकाला गया तो खदान के नीचे गए श्रमिकों में असंतोष पसर गया और वह खदान से ऊपर आने से इनकार करते हुए नीचे ही धरने पर बैठ गए इसके बाद वह खुद सीटू के सचिव नीचे गए और श्रमिकों को समझा-बुझाकर खदान के ऊपर ले आए और उनको घर भेजा उन्होंने कहा कि श्रमिकों की शिकायत है कि उनको तय समय के बाद भी खदान से ऊपर नहीं आने दिया जाता आज भी ऐसा ही कुछ हुआ था । उन्होंने कहा कि श्रमिकों ने खदान से निकलकर भी कुछ देर तक अपना विरोध प्रदर्शन किया इसके बाद यह तय हुआ कि इस बारे में कोलियरी मैनेजर एजेंट के साथ जेसीसी सदस्यों की बैठक होगी और इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा।