स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माघ मास में पूजा पाठ, स्नान, दान से महापुण्य की प्राप्ति होती है। इसमें भी माघ पूर्णिमा अक्षय पुण्य प्रदान करने वाली तिथि मानी जाती है। इस साल माघ पूर्णिमा कब है? 04 फरवरी को या 05 फरवरी को? तो आइये जानते है।
इस साल माघ पूर्णिमा की तिथि 04 फरवरी शनिवार को रात 09 बजकर 29 मिनट से प्रारंभ हो रही है और 05 फरवरी रविवार को रात 11 बजकर 58 मिनट पर माघ पूर्णिमा तिथि का समापन हो रहा है। अब उदयातिथि की मान्यता है, ऐसे में माघ पूर्णिमा की तिथि में सूर्योदय 05 फरवरी को सुबह 07:07 बजे होगा। ऐसे में माघ पूर्णिमा 05 फरवरी को होगी, न कि 04 फरवरी को। 04 फरवरी को सूर्योदय के समय चतुर्दशी तिथि रहेगी।