सबूज साथी योजना के तहत 537 छात्र-छात्राओं को मिला साइकिलों

author-image
New Update
सबूज साथी योजना के तहत 537 छात्र-छात्राओं को मिला साइकिलों

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: सालानपुर प्रखंड के अचरा जगणेश्वर इंस्टीट्यूशन हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में गुरुवार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुप्रेरण से सबूज साथी योजना के आठवें चरण के तहत प्रखंड के अचरा रॉय बलराम गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल एंव अचरा जगणेश्वर इंस्टीट्यूशन हायर सेकेंडरी स्कूल के कुल 537 छात्र-छात्राओं को साइकिलें दी गईं। इस दौरान डीसीडब्लू अधिकारी सुभाशीष मिश्रा, दोनों स्कूल की प्रधानाध्यापक समेत सामाजसेवी भोला सिंह सहित अन्य मौजूद थे। अधिकारी सुभाशीष मिश्रा ने बताया कि आज राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वरा सोबुज साथी योजना के आठवें चरण का उद्घाटन करेंगी। इसी क्रम में आज सालानपुर प्रखंड में दो स्कूल में 537 छात्र-छात्रओं को साइकिल दी गयी है।