स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के 'मिस्टर 360' सूर्यकुमार यादव ने अपनी खतरनाक फील्डिंग से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने इस मैच में तीन कैच लपके और तीनों इसके बेहतरीन रहे जिसे देखने के बाद दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स और दिग्गजों ने उनकी तारीफ के पुल बांध दिए हैं। उन्होंने दो कैच स्लिप में और एक कैच बाउंड्री पर लपका। सूर्यकुमार यादव ने फिन एलन, ग्लेन फिलिप्स और मिशेल सेंटनर का कैच पकड़कर पवेलियन भेज दिया।