स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से जीत दिलाने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी की सफलता का राज़ बताया। हार्दिक पांड्या ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मेरा यह मैन ऑफ दी सीरीज अवॉर्ड पूरे सपोर्ट स्टाफ को जाता है। मैं हमेशा से इसी तरह से गेम खेलता हूं। मैंने परिस्थितियों को पढ़ने की कोशिश की और जिस वक्त जो जरूरी था, वह किया। मैं पहले से ज्यादा योजना बनाकर नहीं खेलता। ज्यादातर वक्त मैं अपने आत्मविश्वास के सहारे काम करता हूँ।