स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया। इस निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम ने 168 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज़ भी अपने नाम कर ली। भारत की इस जीत में सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल का बड़ा योगदान रहा। ल भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल, तीनों ही प्रारूपों में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज़ बन गए हैं। गिल ने विराट कोहली के बाद इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया।