आज दोनों के दाम में बंपर बढ़ोतरी

author-image
New Update
आज दोनों के दाम में बंपर बढ़ोतरी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बजट के बाद सर्राफा बाजार को पंख लग गए हैं और सोना चांदी में जमकर खरीदारी हो रही है। इससे दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। सोना जहां रिकॉर्ड 59 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है, वहीं चांदी की कीमत भी 71 हजार रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गई है। सोने का वायदा भाव 748 रुपये चढ़कर 58,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। इससे पहले सोने में कारोबार की शुरुआत 58,825 पर खुलकर हुई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद कीमतों में कुछ नरमी दिखने लगी। हालांकि, यह अब भी पिछले बंद भाव के मुकाबले 1.29 फीसदी की उछाल पर कारोबार कर रहा है। ​