झारखंड और उड़ीसा में कुड़मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की उठी मांग

author-image
New Update
झारखंड और उड़ीसा में कुड़मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की उठी मांग

दिग्विजय महाली, एएनएम न्यूज: आदिवासी कुड़मी समाज ने झारखंड व उड़ीसा के सभी प्रखंड में बीडीओ के माध्यम से मंगलवार को देश के गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है l ज्ञापन में कुड़मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने, कुरमाली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में सूचीबद्ध करने और सारना कोड चालू करने की मांग की गई है l झारखंड के चाकुलिया प्रखंड में भी समाज के केंद्रीय समिति के निर्देश पर ज्ञापन सौंपा गया l मौके पर समिति के बासुदेव महतो ,असीत महतो ,मंटू महतो, धर्मेंद्र महतो, देवाशीष महतो, मोहिनी महतो, प्रबोध महतो, बिंदा महतो, आशुतोष महतो, पंचानन महतो समेत कई लोग मौजूद थे l