टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आसनसोल नगर निगम के 36 नंबर वार्ड अंतर्गत रानीगंज के शालडांगा मुचिपाड़ा इलाके में सरस्वती पूजा के उपलक्ष पर रानीगंज पल्ली सेवा समिति की तरफ से 500 जरूरतमंद बच्चों के बीच किताबें बांटी गई। इस बारे में जानकारी देते हुए रानीगंज पल्ली सेवा समिति के सदस्य विप्लव रुईदास ने बताया कि आज तकरीबन 500 जरूरतमंद बच्चों के बीच कक्षा 3 से लेकर कक्षा 12 तक के किताबें बांटी गई उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के पास यह आर्थिक सामर्थ्य नहीं है कि वह इन किताबों को खरीद सके उन बच्चों में यह किताबें बांटी गई इसके साथ ही कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के बच्चों में वह वह सारी किताबें बांटी गई जो स्कूल से उपलब्ध नहीं होती उन्होंने कहा कि उनकी संस्था की तरफ से यह अभियान चलाया जा रहा है ताकि कोई भी शिक्षा से मेहरू बना रहे इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बच्चों की पढ़ाई लिखाई मैं और ज्यादा मदद पहुंचाई जा सके इसके लिए भी संस्था की तरफ से विचार किया जा रहा है।