रानीगंज में माकपा का प्रदर्शन

author-image
Harmeet
New Update
रानीगंज में माकपा का प्रदर्शन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की तरफ से आज रानीगंज के राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के निकट विरोध प्रदर्शन किया गया। यहां पर रानीगंज के पूर्व विधायक गुणवत्ता हेमंत प्रभाकर दिव्येंदु मुखर्जी सुप्रिया राय, अनूप मिश्रा, कृष्ण दास गुप्ता सहित तमाम माकपा नेता कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। यहां हेमंत प्रभाकर ने आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी को ममता बनर्जी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि आज बंगाल में पुलिस राज आज चल रही है यहां पर विरोधियों के आवाज को कुचलने के लिए पुलिस की मदद ली जा रही है।

 नौशाद सिद्दीकी का गुनाह सिर्फ इतना था कि अपनी पार्टी के स्थापना दिवस मनाने के लिए भांगढ़ में उन्होंने जिस कार्यक्रम का आयोजन किया था। उसमें तृणमूल कांग्रेस के गुंडों द्वारा उन पर हमला किया गया। इसे क्या खिलाफ नौशाद सिद्दीकी ने आवाज उठाई थी लेकिन उनको गिरफ्तार कर लिया गया और उन पर ऐसे मामले दर्ज किए गए, जिससे आप उनका बाहर जल्द निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि किस तरह से बंगाल में पुलिस की मदद से और तृणमूल कांग्रेस के गुंडों के द्वारा विरोधी स्वर को दबाने की कोशिश की जा रही है उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और तृणमूल कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं और दोनों एक ही तरह कि सांप्रदायिक राजनीति कर रहे हैं।