स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज पर भारतीय क्रिकेट टीम ने 3-0 से कब्जा जमाया। भारत न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में हराकर श्रीलंका के बाद लगातार दूसरी वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। भारत के लिए घरेलू द्विपक्षीय सीरीज जीतना जैसे आदत में शुमार हो गया है। उन्होंने 2009 से 27 वनडे सीरीज में से 24 में जीत और सिर्फ तीन सीरीज हारी हैं।