टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी सेंट्रल डॉ कुलदीप एसएस आज रानीगंज थाने पहुंचे वहां उन्होंने मीट योर आफिसर कार्यक्रम में हिस्सा लिया इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कमिश्नरेट के आयुक्त ने इस परियोजना को शुरू किया है जिससे प्रशासन के आला पुलिस अधिकारी तक लोगों की पहुंच बन सके। उन्होंने कहा कि पिछले साल जून महीने से इस परियोजना की शुरुआत की गई थी। इस साल यह पहला मौका है और रानीगंज थाने से इसकी शुरुआत हो रही है उन्होंने कहा कि इसके तहत जो भी शिकायतें लोगों से प्राप्त होंगी उन शिकायतों को दूर करने की कोशिश की जाएगी वहीं उन्होंने बताया कि रानीगंज थाने कि पुलिस द्वारा बीते कुछ समय में चोरी हुए या खो गए मोबाइल बरामद किए गए थे ऐसे 50 मोबाइलों को आज उनके मालिकों के हाथों सौंप दिया गया। आपको बता दें कि बीते कुछ समय से रानीगंज और आसपास के क्षेत्र में मोबाइल चोरी की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई थी। इसे देखते हुए रानीगंज थाने के आइसी सुदीप दास गुप्ता काफी सक्रिय हुए थे और उन्होंने अपनी पूरी टीम को इस दिशा में सक्रिय किया था इसी का नतीजा है कि चोरी हुए या खो गए मोबाइलों को बरामद करने में उन्हें बहुत बड़ी सफलता मिली आज ऐसे ही 50 मोबाइलों को उनके असली मालिकों को सौंप दिया गया अपने पुराने खोए हुए मोबाइल पाकर मोबाइल मालिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे आज के कार्यक्रम के दौरान डीसी सेंट्रल कुलदीप के अलावा एसीपी सेंट्रल श्रीमंत बनर्जी आईसी मानव घोष आईसी रंजीत विश्वास शिलाजीत बनर्जी सहित रानीगंज जिला के के कई पार्षद गण उपस्थित रहे।