सड़क के मरम्मत के नाम पर भ्रष्टाचार का काला खेल

author-image
New Update
सड़क के मरम्मत के नाम पर भ्रष्टाचार का काला खेल

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: ब्लॉक एक कांग्रेस की तरफ से आज चांदा से जामुड़िया के बीच रास्ते की जर्जर हालत के खिलाफ जामुड़िया के कुआं मोड़ के पास विरोध प्रदर्शन किया गया। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए संगठन के राज्य सचिव सोमनाथ चटर्जी ने कहा कि इस रास्ते की हालत पिछले 4 सालों से खस्ता है लेकिन प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि हाल ही में कलीम नामक एक युवक की इस रास्ते की जर्जर हालत के कारण मौत हो गई थी। लेकिन इसके बाद भी ना तो यहां के विधायक और ना आसनसोल नगर निगम या सांसद किसी को भी इस रास्ते के निर्माण को लेकर कोई चिंता है। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी का हर नेता मंत्री सांसद पार्षद भ्रष्टाचार में ही लिप्त है उसके पास लोगों के लिए काम करने का समय नहीं है। यही वजह है कि आज तकरीबन 4 साल हो गए हैं लेकिन अभी तक इस रास्ते की मरम्मत नहीं हो पाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि मरम्मत के नाम पर सिर्फ लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम किया जा रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि मरम्मत के नाम पर भ्रष्टाचार का काला खेल खेला जा रहा है। वहीं उन्होंने स्थानीय विधायक के बेटे पर आरोप लगाया कि वह यहां पर अपने विधायक पिता के नाम पर लोगों को डरा धमका रहा है और उसने एक ऐसा माहौल बना दिया है जिसमें लोग उनके या उनके बेटे के नाम पर कुछ भी बोलने से डरने लगे हैं।