1944 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने मणिपुर में स्‍वतंत्र सरकार की घोषणा की थी: दत्‍तात्रेय होसबाले

author-image
New Update
1944 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने मणिपुर में स्‍वतंत्र सरकार की घोषणा की थी: दत्‍तात्रेय होसबाले

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के महासचिव दत्‍तात्रेय होसबाले ने इंफाल में जीपी महिला महाविद्यालय में नेताजी आजाद हिंद फौज और भारतीय स्‍वतंत्रता संग्राम विषय पर बोलते हुए कहा था कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने 1944 में मणिपुर में अंग्रेजों को हराकर स्‍वतंत्र सरकार की घोषणा की थी। उन्‍होंने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने मोइरंग में भारतीय तिरंगे को फहराया था। मणिपुर में जापान के एक सैनिक ने अंग्रेज सेना पर बमबारी की थी। श्री दत्‍तात्रेय ने कहा कि आजाद हिंद फौज के सदस्‍य मैरम्‍बम कोइरंग सिंह, मणिपुर के पहले मुख्‍यमंत्री बने थे। राज्‍य के पहले मुख्‍यमंत्री की प्रशंसा करते हुए श्री होसबाले ने कहा कि उन्‍होंने प्रदेश के विकास और कल्‍याण के लिए प्रशंसनीय कार्य किया।