/anm-hindi/media/post_banners/WXkJvyd0Ar4nyXHr619m.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: चीन लगातार एलएसी पर सेना का जमावड़ा बढ़ा रहा है। इस वजह से भारतीय सेना भी पूरी तैयारी कर रही है। साल 2020 से चीन के साथ भारत का तनाव चरम पर है। पूर्वी लद्दाख के गलवान में भारतीय और चीन की सेना का संघर्ष हुआ था। इसमें कर्नल बी. संतोष बाबू समेत 20 जवान शहीद हुए थे। जबकि, चीन के भी 40 से ज्यादा सैनिकों को मार गिराया गया था। चीन के दुस्साहस को देखते हुए भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज पांडेय ने वहां के स्थानीय कमांडरों के साथ अरुणाचल प्रदेश में एलएसी के इलाकों का खुद दौरा किया है। उन्होंने वहां तैनात जवानों से भी बात की और उनका हौसला बढ़ाया। जनरल पांडेय ने जवानों और कमांडरों से हर तरह की सतर्कता बरतने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि उसी जोश को बरकरार रखना है ताकि दुश्मन की तरफ से किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। यहां कमांडरों और भारतीय सेना के जवानों ने जनरल मनोज पांडेय को बताया कि वे हर हालात का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। सेना दिवस के मौके पर जनरल पांडेय ने कहा था कि चीन के साथ एलएसी पर हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन परिस्थिति कभी भी बदल सकती है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)