कई राज्यों में जारी हुआ बारिश का अलर्ट

author-image
New Update
कई राज्यों में जारी हुआ बारिश का अलर्ट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का सामना कर रहे उत्तर-मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत में अब बीते एक सप्ताह से तेज धूप निकल रही है। ऊंचे पहाड़ी इलाकों से बर्फीली हवाओं का मैदानी इलाकों की ओर बहना रुक गया है। लोगों को गलन वाली ठंड से फिलहाल राहत मिल गई है। हालांकि, मौसम विभाग ने अब बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी के मुताबिक अगले हफ्ते दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठंडी हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश का यह दौर 26 जनवरी तक चलेगा। दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़ और हरियाणा के कई इलाकों में 23 से 26 जनवरी के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है।