सरकार की तरफ से खिलाड़ियों को कार्रवाई का दिया भरोसा

author-image
Harmeet
New Update
सरकार की तरफ से खिलाड़ियों को कार्रवाई का दिया भरोसा

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : यौन उत्पीड़न की शिकायतों को लेकर कुश्ती संघ के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे पहलवानों और सरकार के बीच शुक्रवार को दूसरे दौर की बातचीत शुरू होगी। गुरुवार रात को भी खिलाड़ियों ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पर मुलाकात की थी। कहा जा रहा है कि सरकार की तरफ से खिलाड़ियों को कार्रवाई का भरोसा दिया गया है। वर्ल्ड चैंपियन विनेश फोगाट, ओलंपियन बजरंग पूनिया समेत कई बड़े खिलाड़ी WFI अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को राजनीतिक रूप से समर्थन मिल रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि वे अपने खिलाड़ियों और बेटियों का पूरा ध्यान रखेंगे।