स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: गोरखपुर पुलिस ने बीटेक के छात्रों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। दिलचस्प बात यह है कि बीटेक के शातिर छात्र एटीएम फ्रॉड के जरिए सालों से बैंक को चूना लगा रहे थे। जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार दोनों आरोपी प्राइवेट कॉलेज में इंजीनियरिंग के छात्र हैं। एटीएम के कैश डिपॉजिट मशीन के जरिए ठगी किया करते थे। एसपी सिटी ने खुलासे के दौरान बताया है कि दरअसल ट्रॉजेक्शन प्रक्रिया पूरी होने से पहले शातिर ट्रे के बाहर आते ही नगदी निकाल कर उसे अंदर धकेल दिया करते थे, जिससे प्रक्रिया पूरी हुए बगैर ट्रे के अंदर चले जाने की वजह से ट्रॉजेक्सन होने के बावजूद एटीएम मशीन ट्राजेक्शन एरर बताया करता था। गिरफ्तार जालसाजों के पास से कार, बाइक, 71 हजार नगदी, एटीएम और मोबाइल बरामद किया गया है। राजघाट पुलिस ने शातिर जालसाजों विजय यादव और फैज को गिरफ्तार किया है।