देश में बीते दिन लगभग 31,000 नए मामले, 403 की मौत

author-image
New Update
देश में बीते दिन लगभग 31,000 नए मामले, 403 की मौत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 30,948 नए मामले सामने आए और 403 मरीजों की मौत हुई।nइसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,24,24,234 हो गई है। इनमें से 4,34,367 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 3,53,398 हो गई है। देश में पिछले दो महीने से दैनिक मामले लगभग स्थिर हो गए हैं और ये एक चिंता का विषय है।