स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ब्राज़ील में रहने वाली 19 साल की लड़की ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। इनमें से एक बच्चे की शक्ल उस शख्स से नहीं मिल रही थी, जिसका नाम उसने पिता के तौर पर लिया था। ऐसे में उसने बच्चों का डीएनए टेस्ट कराया। टेस्ट में पता चला कि वो शख्स सिर्फ एक ही बच्चे का जैविक पिता है, जबकि दूसरे बच्चे का टेस्ट निगेटिव आया। लड़की को किसी और शख्स के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में याद आया तो उसने दूसरे बच्चे का डीएनए उससे मैच कराया, जो मैच कर गया। इस तरह की कंडीशन को हेट्रोपैरेंटल सुपरफेक्यूंडेशन कहलाती है।