स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इनकम टैक्स चोरी की गुप्त सूचनाओं पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की इन्वेस्टिगेशन ब्रांच ने टोंक के एक प्रमुख बीड़ी मेंन्युफेक्चरर और उसके रिश्तेदारों-कारोबारी सहयोगियों के जयपुर, टोंक, लालसोट, एमपी के खंडवा और साउथ इंडिया में हैदराबाद समेत कई शहरों में 25 ठिकानों पर छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार, बुधवार से शुरू हुई छापेमारी आज पूरी हो गई। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस छापेमारी में करीब 40 करोड़ रुपए की काली कमाई पकड़ने का दावा किया है । छापेमारी में 25 लाख रुपए की ज्वेलरी और 20 किलो सोना भी जब्त किया है। जबकि दो लॉकर्स खुलना अभी बाकी हैं।​