कैसे बनाएं मेथी के पत्तों से हेयर कलर

author-image
New Update
कैसे बनाएं मेथी के पत्तों से हेयर कलर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मेथी के पत्तों से हेयर कलर बनाने के लिए सबसे पहले हिना पाउडर और इंडिगो पाउडर को भिगोकर रख दें। अब मेथी की फ्रेश पत्तियों को पीसकर उसका पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद हिना पाउडर में मेथी का पेस्ट, हेयर कंडीशनर और नारियल तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें अब इस मिश्रण को 2 घंटे के लिए ढककर रख दें।



मेथी कलर लगाने का सही तरीका



मेथी का हेयर कलर लगाने से पहले बालों को सबसे पहले कंघी से सुलझा लें। अब एक ब्रश की मदद से हेयर कलर को स्कैल्प से बालों के आखिरी सिरे तक अप्लाई करें। 2 घंटे बाद बालों को साफ पानी से धोने के बाद शैंपू कर ले। आप चाहे तो मेथी को सुखाकर उसका पाउडर बनाकर भी स्टोर करके रख सकते हैं।