आज से मंगल हुए मार्गी, 4 राशिवालों के साथ हो सकता है अमंगल

author-image
New Update
आज से मंगल हुए मार्गी, 4 राशिवालों के साथ हो सकता है अमंगल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मंगल ग्रह आज 13 जनवरी को सुबह 04 बजकर 25 मिनट पर वृष राशि में मार्गी हुए हैं। उसके बाद आज ही सुबह 05 बजकर 33 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर करने लगे हैं। मंगल आज से लेकर 10 मई 2023 तक मिथुन राशि में ही विद्यमान रहेंगे। मंगल के मार्गी होने से सभी 12 राशियों के जीवन में बदलाव आएगा, लेकिन चार राशि के जातकों के जीवन में मंगल के कारण अमंगल हो सकता है। तो आइये जानते है उन राशि के बारे में। ​

वृष राशि: मंगल के मार्गी होने से आपके स्वास्थ्य पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है। आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा। आपको अपने खान-पान में बदलाव करने की जरूरत होगी। स्वास्थ्य संबंधी मामलों में आपके पैसे खर्च हो सकते हैं।

मिथुन राशि: मंगल का मार्गी होना आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकता है। जीवनसाथी के साथ मतभेद से वाद विवाद की स्थिति आ सकती है। ऐसे में आप अपने वाणी पर संयम रखें और धैर्य के साथ मामलों का निपटारा करें। बातों को ज्यादा बढ़ाने से आपके रिश्ते खराब होंगे, ऐसे में उन स्थितियों से बचना चाहिए।

तुला राशि: आपके राशि के जातकों को यात्रा में सावधान रहने की जरूरत है। यदि आप स्वयं वाहन चलाते हैं तो सतर्क रहना होगा। आपको भी अपने वाणी पर संयम रखना होगा, नहीं तो कार्य स्थल पर कर्मचारियों और अधिकारियों से विवाद हो सकता है, जिससे आपकी ही हानि होगी।

वृश्चिक राशि: मंगल के मार्गी होने से आपकी राशि के जातकों के व्यवहार में बदलाव आ सकता है। आप क्रोध और आवेश में ज्यादा रहेंगे। इससे काम खराब होगा और आपकी छवि भी खराब होगी। आपको योग और प्राणायाम करना चाहिए। इससे क्रोध पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी।