/anm-hindi/media/post_banners/ekEIRfpST2iodh7Lrs9S.jpg)
टोनी आलम,एएनएम न्यूज़: जामुडिया सीटू पश्चिम बंगाल राज्य कमिटी का 12वां राज्य सम्मेलन को लेकर जामुडिया नंदी रोड स्थित नजरुल शतवार्षिकी भवन में एक स्वागत कमिटी का गठन किया गया। इस मौके पर उपस्थित थे सीटू राज्य कमिटी के सचीव अनादि साहू, सीटू राज्य कमिटी के अध्यक्ष सुभाष मुखर्जी, माकपा पश्चिम बर्धमान जिला कमिटी के सचीव गौरांग चटर्जी, पंकज राय सरकार,जहाँनारा खान इत्यादि। इस मौके पर सीटू के राज्य सभापति सुभाष मुखर्जी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर प्रहार करते हुए कहा कि एक होता है खुद से विभाजित होना एवं एक होता है रणनीति के तहत लोगों का विभाजन करना। मौजूदा समय में केंद्र सरकार लोगों को भ्रमित कर विभाजित करने पर तुली है। कोयला मजदूरों को इंसाफ मिले इसके लिए मजदूरों के हित में कानून बनाए गए थे, इस कानून को बनाने में न जाने कितने लोगों ने अपनी जान गवाई, न जाने कितने आंदोलन के बाद मजदूरों को उनका अधिकार मिला। यहां तक कि ट्रेड यूनियन को भी मजदूरों के हक में बोलने का अधिकार नहीं होगा। ऐसा कर केंद्र सरकार प्राइवेट मालिकों को मजदूरों के साथ मनमाने तरीके से कार्य कराने की आजादी देने की फिराक में। इन सब तानाशाही नीतियों के खिलाफ सीटू आंदोलन करता आया है। एवं आज एक नई कमिटी का गठन किया जा रहा है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)