श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड कारखाने हुई बैठक

author-image
New Update
श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड कारखाने हुई बैठक

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: कुछ दिन पहले जामुड़िया के विजय नगर इलाके में स्थित श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड कारखाने के समक्ष पश्चिम बंगाल बाउरी समाज शिक्षा समिति के द्वारा कारखाने के बाहर बेरोजगार युवाओं को काम देने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। कारखाना प्रबंधन के लिखित आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ था। गुरुवार को इसी मुद्दे को लेकर पश्चिम बंगाल बाउरी समाज शिक्षा समिति के 7 सदस्य एक प्रतिनिधिमंडल श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड कंपनी के दो अधिकारियों आलोक मिश्रा और पिंटू झा के साथ एक बैठक की। इस बैठक में श्याम सेल कारखाने में बाउरी समाज के युवाओं को नौकरी देने के विषय पर चर्चा हुई। इस संदर्भ में बाउरी समाज के राज्य सभापति सुमंत बाउरी ने कहा की इससे पहले रोजगार को लेकर जो आंदोलन हुआ था उसीका नतीजा था कि श्याम सेल कंपनी के प्रतिनिधियों ने आज की बैठक में बाउरी समाज के लोगों से गांव के लोगों के नामों की सूची मांगी। अधिकारियों ने बताया कि उस सूची को पाने के बाद अगले 20 तारीख तक उन्हें रोजगार देने की प्रक्रिया पूरी करने की कोशिश की जाएगी। सुमंतो बाउरी ने कहा कि आज की बैठक काफी सार्थक रही। वही इस संदर्भ में श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड के फैक्ट्री मैनेजर आलोक मिश्रा ने कहा कि हमलोगो के करखाना मे कारखाने के शुरुआती दौर से ही स्थानिये ग्राम निवासी कार्य कर रहे हैं। अगर जरूरत पड़े तो इन सभी लोगों को नौकरी देने की बात पर विचार किया जायेगा।​