टीएमसी विधायक हुसैन के ठिकानो पर इनकम टैक्स विभाग की रेड

author-image
New Update
टीएमसी विधायक हुसैन के ठिकानो पर इनकम टैक्स विभाग की रेड

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आयकर विभाग की एक अधिकारी की माने तो आयकर विभाग ने मुर्शिदाबाद, कोलकाता शहर और राष्ट्रीय राजधानी में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक एवं पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री जाकिर हुसैन के कार्यालयों और आवास परिसरों से भारी मात्रा में करेंसी नोट जब्त किया हैं। विधायक जाकिर हुसैन के मैनेजर के घर पर भी तलाशी अभियान चलाया गया। इनकम टैक्स विभाग की करीब 20 गाड़ियां तमाम ठिकानों पर रेड करने पहुंचीं। इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। छापेमारी से ठीक पहले ही केंद्रीय सुरक्षाबलों ने पूरे परिसर को घेर लिया, किसी को भी फैक्ट्री और घर में जाने की इजाजत नहीं है।