ग्रामीणों को हथियार चलाना सिखाएगी सीआरपीएफ

author-image
New Update
ग्रामीणों को हथियार चलाना सिखाएगी सीआरपीएफ

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देने वाली 'सीआरपीएफ' के जांबाज, अब ग्राम विकास कमेटी 'वीडीसी' के तत्वावधान में ग्रामीणों को हथियार चलाना सिखाएंगे। राज्य के कई ग्रामीण इलाकों में पहले से ही लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं। पुंछ-राजौरी में बड़ा आतंकी हमला होने के बाद अब जम्मू-कश्मीर के सभी इलाकों में इस योजना को अंजाम देने की रणनीति तैयार की गई है।

सीआरपीएफ द्वारा गांव में ही यह ट्रेनिंग दी जाएगी। कहां पर कितने लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी, इसका विवरण तैयार किया जा रहा है। सीआरपीएफ मुख्यालय में आईजी रैंक के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने सोमवार को बताया कि यह ट्रेनिंग प्रोग्राम कहां-कहां पर चलेगा, कितने लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी और हथियारों का स्वरूप कैसा होगा, ये सब बातें जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा तय की जाएंगी। राजौरी सेक्टर में हुए हमले के बाद वहां पर सीआरपीएफ की 18 कंपनियां तैनात की गई हैं।