रानीगंज में मीजल्स और रूबेला की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान

author-image
New Update
रानीगंज में मीजल्स और रूबेला की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान

टोनी आलम, रानीगंज, एएनएम न्यूज: प्रशासन के पूर्व घोषणा के अनुसार आज से पूरे प्रदेश के साथ-साथ रानीगंज में भी मीजल्स और रूबेला की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई। आज रानीगंज राजबाड़ी गर्ल्स स्कूल में पहले चरण का टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। इस बारे में जानकारी देते हुए आसनसोल नगर निगम के एम एमआईसी दिव्येंदु भगत ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार आज से पूरे प्रदेश के साथ-साथ रानीगंज में भी मीजल्स और रूबेला की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई। इस स्कूल से इस अभियान की शुरुआत की जा रही है यह अभियान 11 फरवरी तक चलेगा इसके उपरांत भी दूसरे चरण में भी टीकाकरण अभियान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह दोनों बीमारियां बेहद जानलेवा है और इससे बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। वही टीके लगाने वाली एक छात्रा ने बताया कि टीका लगाते समय उसे बिल्कुल भी डर नहीं लगा और वह भी मानती है कि टीकाकरण बेहद आवश्यक है।