सालानपुर में खसरा-रूबेला का टीकारण हुआ शुरू, मेयर ने लिया जायजा

author-image
New Update
सालानपुर में खसरा-रूबेला का टीकारण हुआ शुरू, मेयर ने लिया जायजा

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: राज्य में सोमवार से 9 माह से 15 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को खसरा-रूबेला टीकाकरण लगाने के एक महीने का अभियान शुरू किया गया है। नौ माह से 15 साल तक सभी बच्चों को राज्य सरकार द्वरा स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर टिका लगाया जायेगा। टीका उन बच्चों को भी लगाया जाएगा, जिन्हें एमआर का टीका लगाया जा चुका है। सोमवार जिले के सालानपुर प्रखंड में पीठकेयारी स्वास्थ्य केंद्र की पहल पर रूपनारायणपुर फ्री प्राइमरी प्राथमिक विद्यालय में खसरा-रूबेला का टीकाकरण का अभियान शुरू किया गया। टीकाकरण अभियान के जायजा लेने मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय टीकाकरण शिविर में पहुँचे। बिधान उपाध्याय ने कहा कि इस अभियान के ताहत क्षेत्र के सभी बच्चों को टीका लगे यह सुनिश्चित किया जाये। अगर किसी को पहले भी टीका लगा है तो वे भी ध्यान रखें कि यह टीका दोबारा लगाना आवश्यक है।