WhatsApp में आ रहा एक और कमाल का फीचर

author-image
New Update
WhatsApp में आ रहा एक और कमाल का फीचर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मेटा के स्वामित्व वाले मल्टीमीडिया मैसेज एप WhatsApp एक और नए फीचर पर काम कर रहा है। WhatsApp के इस नए और अपकमिंग फीचर का नाम ‘kept message’ रखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक डिसअपेयरिंग मैसेज को भी टेंपररी तौर पर सेव किया जा सकेगा। आपको याद दिला दें कि व्हाट्सएप ने अगस्त 2021 में डिसअपेयरिंग मैसेज फीचर को लॉन्च किया था। डिसअपेयरिंग मैसेज एक तय समय के बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं। अब डिसअपेयरिंग मैसेज को लेकर कंपनी यूजर्स को थोड़ा कंट्रोल देना चाहती है। नए अपडेट के बाद डिसअपेयरिंग वाले मैसेज को किसी भी वक्त देखा जा सकेगा। ​