रास्ते में पड़ी ये चीजें, भूलकर भी न छूए

author-image
New Update
रास्ते में पड़ी ये चीजें, भूलकर भी न छूए

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: यदि आप रास्ते में पड़े नींबू मिर्च को पैर लगाते हैं तो इससे आप नकारात्मकता के शिकार हो सकते हैं और मुसीबत में पड़ सकते हैं।

बाल के गुच्छे: सड़क पर पड़े बाल के गुच्छे को भी अपशकुन माना गया है. क्योंकि बाल के गुच्छे का संबंध राहु से होता है। इसलिए सड़क पर बाल के गुच्छे दिख जाए तो न ही इसे पैर से ठोकर मारे, न ही लांघें और न ही इसके ऊपर से अपनी गाड़ी पार करें। इससे आपके जीवन में परेशानियां आ सकती है।

मृत पशु दिखे तो बनाए दूर: रास्ते में कोई भी मृत पशु या मरा हुए जानवर दिख जाए तो अपनी दिशा बदल लें। गलती ये भी मृत पशुओं को लांघना नहीं चाहिए। क्योंकि मृत पशुओं पर बहुत अधिक नेगेटिव एनर्जी होती है, जिससे आपके जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।