स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण दो अक्तूबर से शुरू हो सकता है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में राहुल गांधी की जब भारत जोड़ो यात्रा रुकी तो इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इसके रूट का रफ ड्राफ्ट तैयार किया है। अभी तक की तय योजना के मुताबिक, इस यात्रा का रूट गुजरात के पोरबंदर से शुरू होकर अरुणाचल प्रदेश के परशुराम कुंड तक जाने का बन रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले यह यात्रा पूरी होनी है।