फ्लाइट में महिला के साथ शर्मनाक हरकत करने वाला शंकर मिश्रा पहुंचा हवालात

author-image
New Update
फ्लाइट में महिला के साथ शर्मनाक हरकत करने वाला शंकर मिश्रा पहुंचा हवालात

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: एयर इंडिया विमान में महिला पर पेशाब करने का आरोपी शंकर मिश्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है। आरोपी को आज पुलिस ने बेंगुलरु से गिरफ्तार किया था। इससे पहले फार्गो कंपनी ने आरोपी शंकर को बर्खास्त कर दिया गया था। बता दें कि आरोपी इसी कंपनी में बतौर वाइस प्रेसिडेंट कार्यरत था। कंपनी ने अपने बयान में कहा था कि हम अपने सभी कर्मचारियों से निजी जीवन के साथ-साथ पेशगत जीवन में भी अनुशासन की उम्मीद करता है। उधर शंकर के पिता ने अपने बेटे के ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि विमान में उनका बेटा सो रहा था।​