अर्शदीप की ऑफ फॉर्म की वजह से हर्षल करेंगे वापसी?

author-image
New Update
अर्शदीप की ऑफ फॉर्म की वजह से हर्षल करेंगे वापसी?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज राजकोट में खेला जाना है। सीरीज का पहला मुकाबला 2 रनों से जीतकर टीम इंडिया ने जरूर जीत के साथ नए साल का आगाज किया था, मगर मेहमानों ने पुणे टी20 में जोरदार वापसी करते हुए भारत को 16 रनों से धूल चटाई थी। दूसरे टी20 की हार के बाद अर्शदीप सिंह की प्लेइंग XI में जगह मिलने पर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, खराब स्वास्थ्य की वजह से पहला टी20 मिस करने वाले अर्शदीप सिंह ने दूसरे टी20 में वापसी की, मगर वह लय में नहीं दिखे। दो में उन्होंने 37 रन खर्च किए जिसमें 5 नो बॉल शामिल थी।उनकी खराब प्रदर्शन के बाद हर्षल पटेल के लिए रास्ता बन सकता हैं ऐसे में अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या उन्हें आखिरी टी20 में भी प्लेइंग इलेवन में मौका देना चाहिए।