“तकनीकी खामी उनकी गेंदबाजी में”: अर्शदीप सिंह पर सबा करीम का बड़ा बयान

author-image
New Update
“तकनीकी खामी उनकी गेंदबाजी में”: अर्शदीप सिंह पर सबा करीम का बड़ा बयान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम को लगता है कि अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी में कुछ “तकनीकी कमी” है, क्योंकि इस तेज गेंदबाज ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी 20 आई में पांच नो-बॉल फेंके। अर्शदीप की नो-बॉल की समस्या ने कप्तान को मजबूर कर दिया उसका कम मौका देने के लिए। करीम ने टी20 विश्व कप के बाद अर्शदीप को लंबा ब्रेक देने के टीम प्रबंधन के फैसले पर सवाल उठाया और कहा कि उनके जैसे गेंदबाज को अपनी लय बनाए रखने के लिए नियमित खेल समय की जरूरत है।