मशहूर अफगान गायिका ने छोड़ा देश

author-image
New Update
मशहूर अफगान गायिका ने छोड़ा देश

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अफगानिस्तान में जहां एक तरफ लोग तालिबान का विरोध कर रहे हैं तो वहीं लोग देश छोड़ कर दूसरे देशों में जा रहे हैं। इस लिस्ट में में शामिल अफगान द वॉयस की जज और गायिका अर्याना यूएस कार्गो जेट में बैठकर अपने देश को अलविदा कह दिया। इसकी तस्वीर अपने फैंस के साथ साझा करते हुए उन्होंने कहा, ‘कभी ना भूला देने वाली उन रातों के बाद मैं ठीक हूं, जिंदा हूं। मैं दोहा, कातर पहुंच चुकी हूं और मुझे इंतजार है कि जल्द मैं इंस्ताबुल लौटूंगी।' उन्होंने हासिब सईद से शादी की है जो कि प्रोड्यूसर है।