यहां की जाती है कपिल मुनि की पूजा

author-image
New Update
यहां की जाती है कपिल मुनि की पूजा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पश्चिम बंगाल के दक्षिण चौबीस परगना जिले में कपिल मुनि का मंदिर है, जिन्होंने भगवान राम के पूर्वज और इक्ष्वाकु वंश के राजा सगर के 60 हजार पुत्रों का उद्धार किया था। मकर संक्रांति पर पुण्य-स्नान करने से मोक्ष का मार्ग आसान हो जाता है। मकर संक्रांति के दिन लोग तिल, चावल और तेल का दान देते हैं। अनेक श्रद्धालु सागर देवता को नारियल अर्पित करते हैं, वहीं गऊदान भी किया जाता है। सूर्यके साथ विशेष तौर कपिल मुनि की पूजा की जाती है।