टोनी आलम, एएनएम न्यूज, रानीगंज: रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से 7 और 8 जनवरी को रानीगंज के सर्राफ भवन में करियर एजुकेशन फेयर का आयोजन किया जाएगा इसे लेकर आज रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया यहां पर रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भरतीया, इस करियर एजुकेशन फेयर के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अरुमय कुंडू, विकास रंजन राय, अमित शर्मा, नई दिल्ली से आए करियर 21 के संजीव सिंह एजुकेशन कमिटी के को चेयरमैन कैलाश मोदी भी उपस्थित थे। इस मौके पर रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भरतीया ने कहां के 7 और 8 जनवरी को होने वाले करियर एजुकेशन फेयर में पूरे देश से बड़े-बड़े संस्थान आ रहे हैं। जो यहां के बच्चों को अपना करियर चुनने में सहायता करेंगे उन्होंने कहा कि ऐसी कई संस्थाएं इस कैरियर एजुकेशन फेयर का हिस्सा होंगे जो राष्ट्रीय स्तर पर काफी प्रसिद्ध है। वहीं नई दिल्ली से आए संजीव सिंह ने बताया कि वह 20 साल रानीगंज में रहे थे। लेकिन बीते 20 सालों से वह दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां के विद्यार्थियों को कक्षा 12 के बाद अपना करियर चुनने में काफी असुविधा होती है उन्हें कई आधुनिक विषयों की जानकारी नहीं है इस वजह से वह सही तरीके से अपना करियर नहीं चुन पाते करियर एजुकेशन फेयर का उद्देश्य ऐसे विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देना है ताकि वह अपने लिए सही करियर का चुनाव कर सकें।