स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। जन्मदिन के इस मौके पर एक्ट्रेस को ढेरों बधाइयां मिल रही हैं। इसी बीच अब दीपिका के हीरो यानी शाह रुख खान ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है। दीपिका पादुकोण एक बार शाह रुख खान के साथ पर्दे पर नजर आने वाली है। इससे पहले दोनों ने फिल्म ओम शांति ओम, हैप्पी न्यू ईयर और चेन्नई एक्सप्रेस में नजर आई थी। इस जोड़ी की ये तीनों फिल्म पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई थी।