अर्जुन कपूर ने स्ट्रीट डॉग के साथ की ऐसी हरकत

author-image
New Update
अर्जुन कपूर ने स्ट्रीट डॉग के साथ की ऐसी हरकत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: फिल्म 'कुत्ते' को लेकर अर्जुन कपूर काफी ज्यादा बिजी हैं और इस वक्त उनको लेकर चर्चा भी है। इस फिल्म में अभिनेता के साथ तब्बू नजर आने वाली हैं जो कि कमाल की अदाकारा हैं। हाल ही में अर्जुन कपूर और तब्बू को फिल्म के प्रमोशन के लिए शहर में क्लिक किया गया था और उन्होंने पापराज़ी के साथ एक मजेदार बातचीत की। अर्जुन को एक गली के पपी को प्यार करते हुए देखा गया जो वहां मौजूद था जब वे पैपराज़ी के लिए पोज दे रहे थे। जब अर्जुन उस पपी को दुलार कर रहे थे तब बगल में खड़ी तब्बू ने भी पपी को प्यार से देखा। जी हां, तब्बू और अर्जुन कपूर पोज दे रहे थे और इस दौरान एक पपी उनको नजर आ गया और वो पोज देना छोड़कर उसको प्यार करने लगे थे।