स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: जम्मू कश्मीर के राजोरी जिले में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त 18 कंपनियां को तैनात करेगा। कार्मिक मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक करीब 1800 सैनिकों को पुंछ और राजोरी जिले में तैनात किया जाएगा। राजोरी के ढांगरी गांव में आतंकी हमले में छह लोगों की मौत हो गई थी जबकि 11 लोग घायल हो गए थे।