सलमान खान का ‘जबरा फैन’

author-image
New Update
सलमान खान का ‘जबरा फैन’

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: शाहरुख खान की फिल्म दीवाना का एक गाना है- ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं....। इस फिल्म में यह गाना तो शाहरुख ने दिव्या भारती के लिए गाया था। लेकिन इस समय यह गाना सलमान खान के एक फैन पर एकदम फिट बैठ रहा है। जो कि जबलपुर मध्यप्रदेश से साइकिल चलाकर अपने पसंदीदा स्टार सलमान खान से हजारों किलोमीटर दूर मिलने पहुंच गया। फैन का लक था कि जिस समय वह सलमान खान के घर के बाहर पहुंचा, तब एक्टर अपने घर पर ही मौजूद थे। इस फैन को आखिरकार सलमान से मिलने और उनसे बातचीत का एक शानदार मौका भी मिल गया। अब सलमान भाईजान से इस मुलाकात की तस्वीर फैंस का दिल जीत रही है।