नेपाल से आए हाथियों की दहशत

author-image
New Update
नेपाल से आए हाथियों की दहशत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बीते एक सप्ताह से हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है। दर्जनभर हाथियों के झुंड ने किसानों की फसलों के साथ-साथ उनके घरों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। जंगल से सटे गांव सैजना में एक गरीब मजदूर के घर को गुरुवार देर रात हाथियों ने तहस-नहस कर दिया। इतना ही नहीं घर में रखे राशन समेत कई सामग्रियों को हाथियों ने रौंद डाला।



नेपाल और उत्तराखंड से निकलकर पीलीभीत टाइगर रिजर्व की महोफ रेंज के जरिए हाथी माला रेंज तक पहुंचे हैं। हाथियों के समूह ने किसानों का बड़ा नुकसान किया है। पिछले पांच दिन से माला रेंज में डेरा जमाए हाथी, अब जंगल से सटे किसानों के घर तक पहुंच रहे हैं। माला रेंज के स्टाफ ने रात में हाथियों को रोकने के लिए पहले पटाखे जलाए, फिर जगह-जगह आग लगाई लेकिन हाथियों का झुंड नहीं रुका।



रात के अंधेरे में हाथियों का झुंड फिर से वापस अपनी जगह आ गया। वन कर्मचारियों का कहना है कि हाथियों को खदेड़ने का सही समय दिन में है। एक बड़ी टीम का गठन कर हाथी के झुंड को शोर मचाकर ढोल बजाकर और पटाखों की आवाज से भगाया जा सकता है।