टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आज जामुड़िया विधानसभा अंतर्गत नीघा इलाके के भगत पाड़ा में ओरांग समाज एवं आदिवासी जुबो गोष्ठी के तत्वावधान में ओरांग मिलन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष नारायण ओरांव ने कहा कि आज इस कार्यक्रम का आयोजन ओरांओ समाज को एकत्रित करने और अपने परंपराओं के प्रति उन को जागरूक करने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा समाज जिस तरह से शिक्षा खेलकूद सहित विभिन्न क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है इसे जारी रखने के लिए आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर समाज के पूर्वजों को याद किया गया और समाज के प्रति देश के प्रति उनके योगदान को नमन किया गया। उन्होंने कहा कि समाज का एक ही लक्ष्य है कि आने वाले समय में इस समाज के युवा हर क्षेत्र में प्रगति करें और देश का नाम रोशन करें।
वही जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि भारत और खास करके बंगाल के विकास में आदिवासी समाज का एक बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने इसके लिए आदिवासी समाज के हर व्यक्ति को और खास करके ओरांग समाज के लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वह खुद भी विधायक नहीं बन पाते अगर आदिवासी समाज के लोग उनका साथ नहीं देते । इस मौके पर यहां जामुड़िया के विधायक हरे राम सिंह के अलावा श्रीपुर फांड़ि प्रभारी शेख रियाजुद्दीन 12 नंबर वार्ड के पार्षद समरजीत गोस्वामी कल्याण महंती गुंजा नोनिया सहित उड़ान समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।