सेंसेक्स हुआ कमजोर

author-image
New Update
सेंसेक्स हुआ कमजोर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हफ्ते के दूसरे कारेाबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत हुई। इस दौरान सेंसेक्स करीब 100 अंकों तक कमजोर हो गया है। फिलहाल सेंसेक्स 141.24 अंकों की गिरावट के साथ 61,026.55 अंकाें पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 43.60 अंक कमजोर होकर 18,156.25 अंकों पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स मंगलवार को 92 अंकों की गिरावट के साथ 61075 पर जबकि निफ्टी 34 अंकों की गिरावट के साथ 18163 के लेवल पर खुला। बैंक निफ्टी में 51 अंकों की गिरावट के साथ 43151 के स्तर पर कारोबार शुरू हुआ।​