गरीब और असहाय दिव्यांग की सेवा के लिए आगे आए डॉक्टर महतो

author-image
New Update
गरीब और असहाय दिव्यांग की सेवा के लिए आगे आए डॉक्टर महतो

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : इन दिनों ठंड के मौसम में गरीब और असहाय लोगों के लिए रात काटना काफी कठिन हो गया है। परंतु ऐसे गरीब की सहायता के लिए समाज में कुछ लोग मसीहा के रूप में सामने आते हैं l ऐसे ही एक उदाहरण है चाकुलिया के सेवानिवृत्त प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और वर्तमान में अटल मोहल्ला क्लीनिक के चिकित्सक डॉ. सुरेश चंद्र महतो l उनके साथ ही उनकी धर्मपत्नी कृष्णा महतो भी समाज सेवा में अपने पति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करती हैं l

रविवार को नववर्ष के अवसर पर डॉक्टर महतो और उनकी पत्नी के द्वारा गरीब और असहाय होने के साथ शारीरिक रूप से विकलांग महिला एवं पुरुष के बीच कंबल का वितरण किया गया l मौके पर करीब 120 कंबल का वितरण किया गया l ठंड के मौसम में कंबल पाकर दिव्यांग महिला और पुरुष ने डॉ. महतो को नववर्ष पर आशीर्वाद भी दिया l इस अवसर पर लोगों को अल्पाहार भी कराया गया l मौके पर झारखंड विकलांग मोर्चा के अध्यक्ष गंगा नारायण दास , महेश गागराइ समेत कई लोग मौजूद थे।